मंगल नगर पुल के समीप रंगनाथ पुलिस की वाहन चेकिंग
कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस/आशीष चौधरी: रंगनाथ थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम पुलिस द्वारा यातायात नियमों के पालन और सड़क सुरक्षा को लेकर विशेष अभियान चलाया गया। मंगल नगर पुल के पास चौराहे पर थाना रंगनाथ पुलिस टीम ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की।
पुलिस द्वारा ब्रिथ एनालाइज़र मशीन से शराब सेवन की जांच की गई, जिसमें शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ तत्काल चालानी कार्रवाई की गई। इसके साथ ही बिना नंबर प्लेट, बिना हेलमेट, ओवरलोडिंग तथा अन्य यातायात उल्लंघन करने वालों पर भी पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए चालान बनाए।
थाना रंगनाथ प्रभारी अरुण पाल ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने एवं आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु प्रतिदिन रूटीन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसमें विशेष रूप से शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों पर कार्रवाई की जा रही है ताकि सड़क सुरक्षा को बेहतर बनाया जा सके।

Post a Comment