ओबीसी महासभा जिलाध्यक्ष ने राज्यपाल को भेजा पत्र शहीद प्रदीप पटेल के सम्मान में स्कूल नामकरण व मूर्ति स्थापना की उठी मांग

 ओबीसी महासभा जिलाध्यक्ष ने राज्यपाल को भेजा पत्र

शहीद प्रदीप पटेल के सम्मान में स्कूल नामकरण व मूर्ति स्थापना की उठी मांग



कटनी : ओबीसी महासभा के जिलाध्यक्ष ने अमर शहीद प्रदीप पटेल के सम्मान में राज्यपाल के नाम एक पत्र भेजकर शासकीय स्कूल हरदुआ कला का नामकरण करने, शहीद स्मारक निर्माण एवं शहीद की प्रतिमा स्थापित किए जाने की मांग दोहराई है। संगठन का कहना है कि पूर्व में भी केंडल मार्च निकालकर यह मांग शासन-प्रशासन के समक्ष रखी जा चुकी है, लेकिन आज तक मांग पूरी न होने से ग्रामीणों और क्षेत्रवासियों में रोष व्याप्त है।


महासभा द्वारा भेजे गए पत्र में उल्लेख किया गया है कि अमर शहीद प्रदीप पटेल की शहादत के बाद जब उनका पार्थिव शरीर गांव लाया गया था, तब भी परिजन एवं ग्रामीणों ने स्पष्ट मांग रखी थी कि शासकीय स्कूल हरदुआ कला में शहीद की प्रतिमा स्थापित की जाए और जहां उनका अंतिम संस्कार हुआ, वहां सड़क निर्माण कर शहीद स्मारक बनाया जाए। उस समय जनप्रतिनिधियों द्वारा आश्वासन दिया गया था, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिससे जनता में अविश्वास पनप रहा है।


संगठन ने पत्र में समाज हित और राष्ट्र हित के मद्देनजर निम्न मांगों को शीघ्र पूरा करने की अपील की है—


शासकीय स्कूल हरदुआ कला का नामकरण अमर शहीद प्रदीप पटेल के नाम पर किया जाए।


स्कूल परिसर या निर्धारित स्थान पर शहीद की प्रतिमा लगाई जाए।


अंतिम संस्कार स्थल पर सड़क निर्माण कर शहीद स्मारक का निर्माण कराया जाए।



महासभा ने चेतावनी दी है कि यदि 15 दिवस के भीतर उक्त मांगें पूरी नहीं की गईं, तो ग्राम हरदुआ कला एवं विजय राघवगढ़ में धरना एवं चक्का जाम करने के लिए संगठन बाध्य होगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।


शहीद प्रदीप पटेल के सम्मान की इस लंबित मांग को लेकर क्षेत्र में चर्चा तेज है और ग्रामीणों में उम्मीद बनी हुई है कि प्रशासन इस बार सकारात्मक कदम उठाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post