पीड़ित महिला ने स्लिमनाबाद थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी पर लगाए गंभीर आरोप
कटनी – स्लिमनाबाद निवासी हंसा ठाकुर ने थाना स्लिमनाबाद में पदस्थ एक पुलिसकर्मी पर पिछले एक वर्ष से लगातार प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। हंसा ठाकुर ने अपनी शिकायत आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रस्तुत की, जिसमें उन्होंने बताया कि संबंधित पुलिसकर्मी द्वारा उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है।
पीड़िता का कहना है कि वह लंबे समय से इस समस्या से जूझ रही हैं, लेकिन कार्रवाई न होने के कारण अब उन्होंने एसपी कार्यालय में आवेदन देकर हस्तक्षेप की मांग की है। हंसा ठाकुर ने यह भी आग्रह किया कि निष्पक्ष जांच के लिए संबंधित पुलिस कर्मी को स्लिमनाबाद थाने से हटाकर अन्यत्र पदस्थ किया जाए।
क्या कहा महिला ने देखिए वीडियो

Post a Comment