जन सुनवाई में पहुँची वृद्ध महिला, पुलिस कप्तान को सुनाई पीड़ा
“एनकेजे थाना पुलिस ने वृद्ध महिला को न्यायालय की शरण लेने की दी थी समझाइश”
कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस: मंगलवार को आयोजित पुलिस जन सुनवाई में एक वृद्ध महिला ने पुलिस कप्तान के समक्ष अपनी पीड़ा रखकर न्याय की गुहार लगाई। थाना एनकेजे में दर्ज शिकायत के अनुसार, फरियादिया रानी बाई परिहार (58 वर्ष), निवासी दुर्गा चौक, थाना एनकेजे कटनी ने बताया कि उनका बेटा महेंद्र परिहार आए दिन शराब पीकर उनसे विवाद करता है।
रानी बाई ने शिकायत में उल्लेख किया कि दिनांक 16/10/25 को सुबह लगभग 8 बजे उनका बेटा शराब के नशे में घर आया और उनसे वाद-विवाद करने लगा। आरोप है कि उसने घर की 33 वर्ग फुट लोहे की खिड़की भी बेच दी है तथा नशे की हालत में उन्हें मारने के लिए दौड़ा। घटना को आसपास के लोगों ने भी देखा है।
थाना एनकेजे में की गई जांच में यह प्रकरण पुलिस अहस्ताक्षेप का पाया गया, जिस पर पुलिस द्वारा वृद्ध महिला को न्यायालय की शरण लेने की समझाइश दी गई थी.


Post a Comment