तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से युवक की मौत, रिठी थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा

 तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से युवक की मौत, रिठी थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा



कटनी/रीठी। रिठी थाना क्षेत्र के ग्राम देवगाँव में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार को प्रार्थी प्रवीण यादव ने थाना रिठी में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह कृषि कार्य करता है और दो भाइयों में बड़ा है। उसका छोटा भाई अंकित यादव, जो पड़ुआ फैक्ट्री में काम करता था, शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे घर से ड्यूटी के लिए निकला था।


लगभग 7:40 बजे ग्रामवासी शिवकुमार यादव ने फोन कर सूचना दी कि परिहार मिल के सामने अंकित का एक्सीडेंट हो गया है। सूचना मिलते ही प्रार्थी मौके पर पहुँचा, जहाँ अंकित की मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हालत में मिली और वह अचेत अवस्था में सड़क पर पड़ा था।


इसी दौरान बलराम यादव और बड़े पिता परशुराम यादव भी मौके पर पहुँच गए। प्रत्यक्षदर्शी शिवकुमार यादव के अनुसार, परिहार मिल की पिकअप गाड़ी (क्रमांक MP21G0959) के चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए अंकित की मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।


परिजनों ने तत्काल 112 डायल की मदद से घायल को सीएचसी रिठी पहुँचाया, जहाँ चिकित्सकों ने अंकित को मृत घोषित कर दिया। परिजनों का कहना है कि दुर्घटना पूरी तरह पिकअप चालक की लापरवाही के कारण हुई है।


थाना रिठी पुलिस ने प्रार्थी की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post