मालवीय गंज में व्यापारी पर लोहे की रॉड से हमला, जान से मारने की धमकी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के शक में हमला, मारपीट और गाली-गलौज

 मालवीय गंज में व्यापारी पर लोहे की रॉड से हमला, जान से मारने की धमकी



थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के शक में हमला, मारपीट और गाली-गलौज



कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस: कोतवाली थाना क्षेत्र के मालवीय गंज में शनिवार रात एक व्यापारी और उसके साथी पर लोहे की रॉड से हमला किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित के अनुसार, वह अपने मित्र के साथ कार से सुभाष चौक से घर लौट रहा था, तभी राजस्थान भवन के सामने उनकी गाड़ी रोककर आरोपी ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया।


नई बस्ती निवासी पीड़ित ने बताया कि वे रात करीब 9:30 बजे अपने मित्र मुकेश चौरसिया के साथ घर लौट रहे थे। इसी दौरान मालवीय गंज में दीपक जैन मिला, जिसने गाड़ी रुकवाकर आरोप लगाया कि पीड़ित ने उसके खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसी बात पर आरोपी ने उन्हें गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। मना करने पर दीपक जैन ने अचानक लोहे की रॉड से हमला बोल दिया, जिससे पीड़ित के सिर के बाईं ओर गंभीर चोट आई और खून बहने लगा।


हमले से बीच बचाव करने पहुंचे मुकेश चौरसिया पर भी आरोपी ने हाथ-मुक्कों से हमला कर दिया, जिससे उनके पीठ, दाहिने हाथ व माथे पर चोटें आई हैं। घटना के समय मौके पर मौजूद राजेश, छोटू बर्मा और बाल कृष्ण नामदेव ने पूरी घटना देखी और दोनों को बचाया।

आरोपी पर बी. एन.एस.की धारा 296(b) बी.एन.एस. 115(2)बी.एन.एस.351(2) बी. एन.एस. की धारा 126(2)के तहत कार्यवाही की गई है

पीड़ित के अनुसार, आरोपी जाते-जाते उन्हें जान से खत्म कर देने की धमकी भी देकर चला गया। घायल स्थिति में दोनों मित्र थाने पहुंचे और मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मेडिकल करवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post