गायत्री नगर पुलिया से नाबालिग धारदार चाकू सहित पकड़ा, आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज

 गायत्री नगर पुलिया से नाबालिग धारदार चाकू सहित पकड़ा, आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज



कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस : थाना कोतवाली में पदस्थ सउनि कोतवाली कोतनी को सूचना मिली कि एक युवक धारदार चाकू लेकर अपराध करने की नियत से गायत्री नगर पुलिया पंप हाउस रोड के पास खड़ा है। दिन सोमबार को सूचना को गंभीरता से लेते हुए प्रआर 309 वीरेंद्र तिवारी, आर 262 अमित सिंह, आर 546 अजय सिंह, आर 327 उपेंद्र सिंह शासकीय वाहन व विवेचना किट के साथ मौके के लिए रवाना हुए।


पुलिस दल जब मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर पहुंचा तो वहां बताए हुलिए का एक युवक संदिग्ध अवस्था में खड़ा मिला। उसे घेराबंदी कर पकड़ा गया और तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान युवक की कमर के दाहिनी ओर काले कवर में लोहे का धारदार चाकू बरामद हुआ।


पूछताछ पर युवक ने अपना नाम आयुष दाहिया, पिता अमित दाहिया, उम्र 16 वर्ष, निवासी खैर माता मंदिर के पास, बैलट घाट, थाना कोतवाली कटनी बताया। चाकू रखने के संबंध में वैध दस्तावेज मांगने पर वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।


पुलिस ने बरामद चाकू का माप-तौल किया, जिसमें—


कुल लंबाई: 12 इंच


धार (फन) की लंबाई: 7 इंच


फन की चौड़ाई: डेढ़ इंच


हैंडल की लंबाई: 5 इंच


ऊपरी हिस्से पर: 8 कट्टरनुमा निशान पाए गए


 ऐप के माध्यम से विधि उल्लंघनकर्ता बालक का आपराधिक रिकॉर्ड चेक किया गया, जिसमें पूर्व रिकॉर्ड मिलने पर उसे अभिरक्षा में लिया गया। अभिरक्षा में लेने की सूचना परिवारजनों को पृथक रूप से दी जा रही है।


विधि उल्लंघनकर्ता बालक का कृत्य धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत दंडनीय पाए जाने पर  आयुध अधिनियम 1959कि धारा 25 के तहत कार्यवाही कि गई व वापसी पर अपराध क्रमांक सदर कायम कर प्रकरण की विवेचना में लिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post