NKJ थाना: बहू की शिकायत पर 90 वर्षीय ससुर के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध
कटनी : एनकेजे थाना अंतर्गत ग्राम देवराखुर्द में एक महिला के साथ उसके 90 वर्षीय ससुर द्वारा मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि दिनांक 17/11/25 को दोपहर लगभग 12 बजे वह अपनी देवरानी के बच्चे को आंगन में पलंग पर बैठाकर खिलाने में व्यस्त थी।
इसी दौरान उसके ससुर किशन तोमर पिता स्व. मैना तोमर (उम्र 90 वर्ष) वहां पहुंचे और उसे घर में काम न करने को लेकर अपशब्द कहने लगे। पीड़िता के अनुसार ससुर ने मां-बहन की गंदी गालियां देना शुरू कर दिया। जब उसने गाली-गलौज का विरोध किया, तो ससुर आंगन में रखे डंडे से मारपीट करने लगे।
पीड़िता ने बताया कि उसने आत्मरक्षा में हाथ में हसिया उठा लिया था, किंतु ससुर ने उससे हसिया छीनकर उसके बाएं हाथ पर वार किया, जिससे वह घायल हो गई और खून निकलने लगा। साथ ही डंडे से दाहिने हाथ की कलाई, पीठ और सिर पर भी चोटें आई हैं, जिनसे उसे काफी दर्द हो रहा है।
आरोपी के विरुद्ध बी एन एस 296(a),115(2),118(1) कि धारा तहत कार्यवाही कि गईं है
पीड़िता ने एनकेजे थाना पहुंचकर पूरे प्रकरण की शिकायत दर्ज कराते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है।

Post a Comment