हाईवा MP66H2427 की टक्कर से दो घायल, अस्पताल में भर्ती
कटनी : रिठी थाना अंतर्गत ग्राम तिघराकला निवासी एक किसान ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि वह आज दिनांक 19.11.25 को शाम लगभग 4 बजे अपनी मोटरसायकल से बडगांव जा रहा था। उसके आगे उसके चाचा बृजलाल लोधी अपनी मोटरसायकल पर चाची लीला बाई को बैठाकर बडगांव की ओर जा रहे थे।
बताया गया कि जैसे ही बृजलाल लोधी तिघरा मोड़ पहुंचे, तभी कटनी दिशा से आ रहे हाईवा वाहन क्रमांक MP66H 2427 के चालक ने तेज रफ्तार व लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए उनकी मोटरसायकल को जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में बृजलाल लोधी के दाहिने पैर एवं सिर में गंभीर चोटें आईं, वहीं लीला बाई के दाहिने पैर में भी चोट पहुंची।
घटना की जानकारी पर ग्रामीण बबलू लोधी एवं जानकी लोधी मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को उपचार के लिए कटनी स्थित ऋषि जैन अस्पताल ले गए, जहां उनका इलाज जारी है।
वही रिठी पुलिस के द्वारा बी एस एस की धारा 281,125(a) व मोटर यान अधिनियम की धारा 184 के तहत अज्ञात के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है
पीड़ित ने बताया कि हाईवा चालक की लापरवाही से यह दुर्घटना हुई है। पुलिस ने शिकायत पर हाईवा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Post a Comment