सरकारी वाहन समेत कई वाहन जलकर राख, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस 💥कैमोर में आगजनी की बड़ी वारदात💥

 सरकारी वाहन समेत कई वाहन जलकर राख, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस


💥कैमोर में आगजनी की बड़ी वारदात💥




कटनी :न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कैमोर के तिलक चौक के पास देर रात किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया। बताया जा रहा है कि इस वारदात को किसी शातिर व्यक्ति ने अंजाम दिया है।


जानकारी के अनुसार खड़े हुए वाहनों में पेट्रोल डालकर आग लगाई गई तथा कुछ वाहनों के पेट्रोल–डीजल टैंकों को खोलकर उनमें आग लगाई गई, जिससे वाहन पूरी तरह जलकर राख हो गए। यह घटना  लगभग 2 से 3 बजे के बीच की बताई जा रही है। जले हुए वाहनों में एक वाहन थाना का बताया जा रहा है, जबकि अन्य वाहन स्थानीय व्यापारियों के हैं।


सूचना मिलते ही कैमोर पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post