*सीएम हेल्पलाइन जनसुनवाई शिविर में 125 शिकायतों का समाधान — कटनी पुलिस की जनसेवा में पहल*
जिला पुलिस कटनी द्वारा नागरिकों की समस्याओं के त्वरित निवारण हेतु निरंतर की जा रही जनहितकारी पहलों के अंतर्गत, गुरुवार को पूरे जिले में सीएम हेल्पलाइन जनसुनवाई एवं शिकायत निवारण शिविर का सफल आयोजन किया गया।
पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिनय विश्वकर्मा (भा.पु.से.) के दिशा-निर्देशन एवं डॉ. संतोष डेहरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटनी के मार्गदर्शन में सभी थानों को अधिक से अधिक लंबित शिकायतों के समाधान हेतु विशेष निर्देश जारी किए गए थे।
इन निर्देशों के पालन में दिनांक 11.12.2025 को सभी थानों में शिविर आयोजित हुए, जिनमें नागरिकों ने अपनी समस्याएँ सीधे पुलिस अधिकारियों के समक्ष रखीं। अधिकारियों द्वारा प्रत्येक शिकायत को गंभीरता, संवेदनशीलता और प्राथमिकता के साथ सुना गया तथा संबंधित थाना प्रभारियों को तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए गए।
सीएम हेल्पलाइन से संबंधित शिकायतों के आवेदकों को संतुष्टि के साथ सुना गया तथा सभी का समयबद्ध और संतोषजनक समाधान कर शिकायतों को बंद कराया गया।
*थानों में शिकायत निराकरण का विवरण (मौके पर समाधान)*
कोतवाली — 21
माधवनगर — 16
कुठला — 09
NKJ — 09
रंगनाथ नगर — 29
स्लीमनाबाद — 03
बहोरीबंद — 03
उमरिया पान — 02
ढीमरखेड़ा — 05
विजयराघवगढ़ — 06
कैमोर — 04
बरही — 09
बड़वारा — 06
रीठी — 01
महिला थाना — 02
कुल 125 शिकायतों का उसी समय समाधान कर नागरिकों को राहत प्रदान की गई।

Post a Comment