मित्तल मॉल के सामने एक ट्रक मे बाइक की टक्कर लगने से महिला आई ट्रक के नीचे दर्दनाक मौत
कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस: माधव नगर थाना अंतर्गत सूत्रों के जानकारी से हम आपको बता दे की आज दिन शुक्रवार की दोपहर लगभग मित्तल माल के सामने एक ट्रक क्रमांक BR 07 गक 1346 वाहन नें महिला के ऊपर ट्रक चढ़ा दिया जिसमे मौके पर ही महिला की हुई मौत मौके पर पहुंची माधव नगर थाना पुलिस जहाँ मृत महिला का शव को कटनी जिला अस्पताल लाया जा रहा है।मृतक की पहचान संजो बाई निवासी तेवरी के रूप मे हुई है वही इस पुरे मामले मे अभी अधिकारी क बयान नहीं आया है परिवारजनों के द्वारा बताया गया की अस्पताल से इलाज के दौरान वापस लौटेंते समय बाइक का हेंडल ट्रक के किसी चीज मे टक्करा गया जिसे महिला ट्रक के नीचे आने से दर्दनाक हादसा हुआ है
कटनी संवाददाता :खबरों के लिए हमें सम्पर्क करे -8989601972

Post a Comment