जिले में समर्थन मूल्य पर अब तक 2 लाख 68 हजार मीट्रिक टन से अधिक धान उपार्जित कृषकों को किया गया 331 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान


 जिले में समर्थन मूल्य पर अब तक 2 लाख 68 हजार मीट्रिक टन से अधिक धान उपार्जित



कृषकों को किया गया 331 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान


कटनी - खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में जिले में 1 दिसंबर से समर्थन मूल्य पर शुरू हुये धान उपार्जन में शनिवार 27 दिसंबर तक कुल 32 हजार 27 कृषकों से अब तक 2 लाख 68 हजार 174 मीट्रिक टन धान का उपार्जन किया जा चुका है। जिले में अब तक 57 हजार 923 कृषकों द्वारा स्लॉट की बुकिंग की जा चुकी है तथा 1 लाख 90 हजार 290 मीट्रिक टन के स्वीकृति पत्रक भी जारी किये जा चुके है। सा‍थ ही अब तक कृषकों को उपार्जित धान का 331.31 करोड़ रुपये का भुगतान भी किया जा चुका है।


*धान उपार्जन में बहोरीबंद अग्रणी*


जिले में अब तक समर्थन मूल्य पर हुए धान उपार्जन के मामले में तहसील बहोरीबंद अग्रणी है। यहां अब तक की स्थिति में कुल 6264 किसानों से 54 हजार 218 मीट्रिक टन धान का उपार्जन किया जा चुका है। जबकि दूसरे नंबर पर तहसील ढ़ीमरखेड़ा में 6082 किसानों से 41 हजार 616 मीट्रिक टन धान समर्थन मूल्य पर उपार्जित की जा चुकी है।


 इसी प्रकार बड़वारा तहसील में अब तक 4722 किसानों से 35 हजार 922 मीट्रिक टन धान उपार्जित की गई है। जबकि रीठी तहसील में 3419 कृषकों से 32 हजार 888 मीट्रिक टन धान उपार्जित की जा चुकी है। विजयराघवगढ़ तहसील में अब तक की स्थिति में 3786 किसानों से 31 हजार 571 मीट्रिक टन धान उपार्जित की गई है। वहीं बरही तहसील में 2859 किसानों से 26 हजार 68 मीट्रिक टन धान उपार्जित की जा चुकी है।


 इसके अलावा कटनी नगर तहसील में 1457 किसानों से 15 हजार 173 मीट्रिक टन, कटनी ग्रामीण तहसील में 1059 किसानों से 8541 मीट्रिक टन त‍था स्लीमनाबाद तहसील में 2379 किसानों से 22 हजार 178 मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है।



Post a Comment

Previous Post Next Post