एक महिला सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, 50 पाव अवैध देशी शराब जब्त
कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस:
थाना एन.के.जे पुलिस ने 26 दिसंबर 2025 को तीन अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से शराब रखने व बेचने के आरोप में एक महिला सहित तीन आरोपियों से बड़ी मात्रा में देशी शराब जब्त की है।
पहली कार्रवाई के दौरान थाना एन.के.जे में पदस्थ प्र.आर. अपने हमराह स्टाफ आर.592 जंज कुमार एवं एन.आर.एस आनंद तिवारी के साथ अपराध पतासाजी पर भ्रमण कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम पौड़ी में हरिओम मेडिकल स्टोर के पास एक व्यक्ति शराब लेकर खड़ा है। सूचना की तस्दीक पर मौके से सोनू केवट पिता मोहनलाल केवट (उम्र 35 वर्ष), निवासी टेक मोहल्ला सुरखी, के कब्जे से एक थैले में रखी देशी प्लेन शराब के 18 क्वार्टर (कीमत लगभग 1800 रुपये) बरामद किए गए। आरोपी के पास शराब रखने का कोई वैध दस्तावेज नहीं पाया गया।
दूसरी कार्रवाई में पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम खिरवा में एक महिला पेड़ के नीचे शराब लेकर खड़ी है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने श्रीमती मायाबाई कोल पति लालू कोल (उम्र 40 वर्ष), निवासी ग्राम खिरवा, के पास से देशी लाल मशावा शराब के 16 पाव (कीमत लगभग 1600 रुपये) जब्त किए। महिला भी शराब के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सकी।
तीसरी कार्रवाई में सउनि द्वारा हमराह स्टाफ एन.आर.एस सोनू कहार एवं धुरेंद्र यादव के साथ ग्राम केवलारी में दबिश दी गई। यहां विपिन यादव पिता श्यामलाल यादव (उम्र 27 वर्ष) निवासी ग्राम केवलारी, को अपने घर के सामने शराब लेकर खड़े पाया गया। आरोपी के पास से देशी प्लेन शराब के 16 पाव (कीमत करीब 1600 रुपये) जब्त किए गए।
तीनों मामलों में आरोपियों का अपराध सात वर्ष से कम सजा का पाए जाने पर उन्हें धारा 35(3) बी.एन.एस.एस. के तहत न्यायालय में उपस्थित होने का नोटिस तामील किया गया। जब्त की गई शराब को थाने के मालखाने में सुरक्षित रखवाते हुए प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

Post a Comment