खरीफ वर्ष 2025-26: धान खरीदी केंद्रों में व्यवस्थाएँ पुख्ता करने अफसरों का दौरा
कटनी – खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए सोमवार से शुरू हुई धान खरीदी केन्द्रों में समुचित व्यवस्थाओं की उपलब्धता का निरीक्षण करने के लिए कलेक्टर श्री आशीष तिवारी द्वारा दिये गये निर्देश के पालन में सभी एसडीएम, तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों ने उपार्जन केन्द्रों पर पहुंचकर जरूरी व्यवस्थाओं और इंतजामों का औचक निरीक्षण किया।
अधिकारियों ने सभी 84 खरीदी केन्द्रों मे पहुंचकर तौल कांटों, वारदानों की उपलब्धता, सिलाई मशीन और किसानों के लिये पेयजल की उपलब्धता, बारिश के दौरान उपज के बचाव हेतु तिरपाल, खरीदी के बैनर, सीसीटीव्ही कैमरे की स्थापना, ग्रेडर छन्ना, स्टेन्सिल, माइश्चर मीटर, धागा और किसानों के बैठने के लिए कुर्सी, टेन्ट और पेयजल की उपलब्धता आदि का औचक निरीक्षण किया और सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों ने खरीदी केन्द्र प्रभारियों को दिये। अधिकारियों ने खरीदी केन्द्र प्रभारियों को ताकीद किया कि किसी भी हाल में बाहरी व्यक्तियों और दलालों, बिचौलियों और व्यापारियों की धान खरीदी न हो यह सुनिश्चित किया जाय।
कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम ढीमरखेड़ा निधि सिंह गोहल ने मुरवारी, दशरमन, कछारगांव, सिलौंड़ी व कचनारी खरीदी केन्द्रों और बहोरीबंद एसडीएम राकेश चौरसिया ने सिंहुड़ी, बरही, बहोरीबंद, सलैया पटोरी और सिंदूरसी उपार्जन केन्द्रों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एसडीएम कटनी प्रमोद कुमार चतुर्वेदी ने खरीदी केन्द्र पिपरौंध, श्री कृष्णा वेयरहाउस पड़ुआ का निरीक्षण किया। वहीं विजयराघवगढ़ एसडीएम विवेक गुप्ता ने अमेहटा, कारीतलाई, सलैया कोहरी और विजयराघवगढ़ के धान उपार्जन केन्द्रों में पहुंचे। इसके अलावा तहसीलदार आकाशदीप नामदेव ने बहोरीबंद तहसील के जुजावल नरसिंह वेयरहाउस, खमतरा, कौडि़या, तेवरीधुरी और ऋषि गौतम ने बड़वारा के निगहरा, बसाड़ी बड़वारा, भदौरा व लखाखेरा तथा खगेश भलावी नायब तहसीलदार ने ग्राम बकलेहटा और बड़गांव उपार्जन केन्द्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं के संबंध में खरीदी केन्द्र प्रभारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये।

Post a Comment