पिता के निधन पर आश्रित को मिली संवेदनशील राहत: अजय सिंह बागरी को अनुकंपा नियुक्ति आदेश

 पिता के निधन पर आश्रित को मिली संवेदनशील राहत: अजय सिंह बागरी को अनुकंपा नियुक्ति आदेश



कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस:जिले में जहां एक ओर लापरवाही बरतने वाले लोक सेवकों के खिलाफ जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री हरसिमरनप्रीत कौर द्वारा लगातार सख्त कार्यवाहियां की जा रही हैं, वहीं दूसरी ओर संवेदनशील प्रकरणों में त्वरित एवं मानवीय पहल करते हुए योग्य हितग्राहियों को समय पर राहत भी प्रदान की जा रही है। इसी क्रम में सुश्री कौर ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय के निर्देशानुसार सेवा काल के दौरान पिता के आकस्मिक निधन के बाद आश्रित सदस्य श्री अजय सिंह बागरी को अनुकंपा नियुक्ति का आदेश सौंपा।


नव-पदस्थ सचिव को शुभकामनाएं देते हुए सीईओ ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आमजनों के बीच रहकर विकास कार्यों की गुणवत्ता सुधारने और लोगों के हित में कार्य करने का यह एक महत्वपूर्ण अवसर है। उन्होंने निर्देश दिए कि सरकारी नियमों एवं दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए योजनाबद्ध ढंग से दायित्वों का निर्वहन समय सीमा में सुनिश्चित किया जाए।


यहां हुई नियुक्ति

जारी आदेश के अनुसार श्री अजय सिंह बागरी को अनुसूचित जाति वर्ग के अंतर्गत जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा की ग्राम पंचायत अतरसूमा में उपस्थिति देने एवं सचिव पद का कार्यभार संभालने के लिए निर्देशित किया गया है।


मिलेगा फिक्स वेतन, 15 दिन में करना होगा कार्यभार ग्रहण

जिला स्तरीय अनुकंपा नियुक्ति समिति द्वारा परीक्षण उपरांत पात्रता प्रमाणित होने पर सुश्री कौर ने नियम एवं शर्तों के तहत अस्थाई रूप से यह नियुक्ति प्रदान की है। आदेशानुसार सचिव पद पर नियुक्ति की तिथि से आगामी दो वर्ष तक ₹10,000 मासिक फिक्स वेतन देय होगा। नवनियुक्त सचिव को 15 दिनों के भीतर निर्धारित 14 बिंदुओं की शर्तों का पालन करते हुए ग्राम पंचायत अतरसूमा में कार्यभार ग्रहण करना अनिवार्य होगा।


यह नियुक्ति न केवल परिवार को संबल प्रदान करती है, बल्कि पंचायत स्तर पर बेहतर प्रशासन एवं सेवा-भाव को भी प्रोत्साहित करती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post