बावली टोला में 40 हजार रुपये की 54 लीटर अवैध शराब बरामद, रंगनाथनगर पुलिस की कार्रवाई

 बावली टोला में 40 हजार रुपये की 54 लीटर अवैध शराब बरामद, रंगनाथनगर पुलिस की कार्रवाई





कटनी : थाना रंगनाथनगर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब का जखीरा पकड़ने में सफलता हासिल की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि बावली टोला शिव मंदिर के पीछे एक महिला अवैध अंग्रेजी शराब बेचने की फिराक में बैठी है।


सूचना पर थाना रंगनाथनगर की टीम ने राहगीर साक्षी गीता दाहिया एवं आर्यन दाहिया को साथ लेकर स्थान पर पहुंचकर मुखबिर सूचना का पंचनामा तैयार किया। मौके पर पहुंचने पर पुलिस ने एक महिला को खाकी रंग के कार्टूनों के साथ संदिग्ध अवस्था में बैठे देखा। घेराबंदी कर महिला को पकड़ा गया।


पूछताछ में महिला ने अपना नाम गुड्डी निषाद पति कैलाश निषाद (46 वर्ष), निवासी बावली टोला बताया। पुलिस ने जब उसके पास रखे 6 कार्टून खोलने को कहा तो उनमें बड़ी मात्रा में गोवा ब्रांड की अंग्रेजी शराब के पाव भरे मिले।


पुलिस द्वारा की गई गिनती में कुल 300 पाव (प्रत्येक 180 एमएल) अवैध शराब बरामद हुई, जिसकी कुल मात्रा लगभग 54 लीटर और अनुमानित कीमत 40,000 रुपये बताई गई। महिला शराब के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सकी।


पुलिस ने गवाहों की मौजूदगी में शराब का बरामदगी पंचनामा तैयार कर 6 कार्टूनों को जप्त कर लिया। प्रत्येक कार्टून से 4-4 पाव के A1, B1, C1, D1, E1, F1 मार्क वाले सैंपल सील कर परीक्षण के लिए तैयार किए गए। शेष शराब को भी A से F तक मार्क कर सील किया गया।


महिला गुड्डी निषाद को मौके से गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक दर्ज किया गया तथा उसके खिलाफ धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। जप्त की गई शराब को मालखाने में जमा कराया गया है।


इस कार्रवाई में थाना रंगनाथनगर पुलिस के हमराह स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस ने मामले की विवेचना प्रारंभ कर दी है।


Post a Comment

Previous Post Next Post