धारदार चाकू लहराते 19 वर्षीय युवक को रंगनाथ पुलिस ने पकड़ा
कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस/आशीष चौधरी: थाना रंगनाथ पुलिस ने बुधवार को एक युवक को अवैध धारदार चाकू के साथ गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आर्डनेन्स फैक्ट्री पर्यावरण ग्राउंड के पास एक व्यक्ति हाथ में लोहे का धारदार चाकू लहराते हुए लोगों को डरा-धमका रहा है और किसी गंभीर घटना को अंजाम दे सकता है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी ने स्वतंत्र साक्षी सतीश गौटिया सहित हमराह स्टाफ एवं गवाहों के साथ बताये गए स्थान पर दबिश दी।
पुलिस को देखते ही संदिग्ध युवक भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम अजय गौड़ पिता लल्लू गौड़, उम्र 19 वर्ष, निवासी बंधवा टोला थाना रंगनाथनगर, जिला कटनी बताया। तलाशी के दौरान उसके जीन्स के दाहिने जेब में एक लोहे का धारदार चाकू बरामद हुआ।
जब आरोपी से चाकू रखने संबंधी वैध कागजात मांगे गए, तो वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस ने मौके पर गवाहों की मौजूदगी में उक्त धारदार चाकू को विधिवत जप्त कर सीलबंद किया। पुलिस के अनुसार, आरोपी रात्रि में किसी गंभीर घटना को अंजाम दे सकता था, ऐसी आशंका के चलते उसका चेकलिस्ट तैयार कर उसे विधिवत गिरफ्तार कर थाना लाया गया।
थाने में आरोपी की जामा तलाशी लेकर उसे हवालात में बंद किया गया तथा जप्त चाकू को मालखाने में जमा किया गया। आरोपी के विरुद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

Post a Comment