भीषण सड़क हादसा—5 से 6 लोग घायल, जिला अस्पताल में भर्ती
कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस: मंगलवार को कटनी–मैहर मार्ग पर एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया, जिसमें लगभग 5 से 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वाहन के अचानक अनियंत्रित होने से यह दुर्घटना हुई। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुँचकर घायलों को राहत पहुंचाई और उन्हें जिला अस्पताल कटनी पहुँचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुँची और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल सभी घायलों की हालत पर चिकित्सक निगरानी रखे हुए हैं।
सूत्रों की माने तो सभी घायलों को लोडर गाड़ी मे जिला अस्पताल कटनी लाया गया है
स्थानीय निवासियों ने सड़क पर बढ़ते भारी वाहनों के दबाव और लापरवाही को दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण बताया है तथा प्रशासन से मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्थाओं को मजबूत करने की मांग की है।

Post a Comment