रेन बसेरा निर्माण में रेत से ज़्यादा डस्ट का उपयोग, ठेकेदार नदारद—मजदूरों के भरोसे चल रहा पूरा काम रेन बसेरा निर्माण में मिट्टी से लेवलिंग, ऊपर मुरुम का लेप—गुणवत्ता पर सवाल

 रेन बसेरा निर्माण में रेत से ज़्यादा डस्ट का उपयोग, ठेकेदार नदारद—मजदूरों के भरोसे चल रहा पूरा काम

रेन बसेरा निर्माण में मिट्टी से लेवलिंग, ऊपर मुरुम का लेप—गुणवत्ता पर सवाल

कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस/आशीष चौधरी: शहर के पहरुआ मंडी क्षेत्र में राज पैलेस होटल के पास बनाए जा रहे नव-निर्मित रेन बसेरा भवन के निर्माण कार्य में गंभीर लापरवाहियां सामने आई हैं। निर्माणाधीन भवन में रेत के साथ अधिक मात्रा में डस्ट मिलाकर कार्य किया जा रहा है, जिससे निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।



स्थानीय लोगों के अनुसार, भवन के लेवलिंग कार्य में भी नियमों की अनदेखी की जा रही है। लेवल बनाने के लिए पहले मिट्टी भरी जा रही है, जिसके ऊपर मुरूम डालकर सतह को समतल किया जा रहा है। निर्माण स्थल पर ठेकेदार और शासकीय अधिकारियों की अनुपस्थिति ने मजदूरों को मनमानी करने का अवसर दे दिया है।

सूत्रों के मुताबिक, नव-निर्मित रेन बसेरा का ठेका चड्ढा कंस्ट्रक्शन को दिया गया है, लेकिन मौके पर कार्य किसी अन्य ठेकेदार द्वारा पेटी कॉन्ट्रैक्ट पर कराया जा रहा है। ऐसे में निर्माण की गुणवत्ता और मानकों के पालन पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़े हो रहे हैं।


स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से निर्माण कार्य की तकनीकी जांच कर गुणवत्ता मानकों के अनुरूप कार्य कराने की मांग की है, ताकि भविष्य में इसका उपयोग करने वाले लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post