जलासुर जंगल से 7 जुआरी गिरफ्तार, ₹7,450 नकद व ₹2.25 लाख की तीन मोटरसाइकिलें जब्त

 जलासुर जंगल से 7 जुआरी गिरफ्तार, ₹7,450 नकद व ₹2.25 लाख की तीन मोटरसाइकिलें जब्त



कटनी। जिले में जुआ–सट्टा के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बिलहरी पुलिस ने शनिवार को महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए जलासुर तालाब के पास जंगल में जुआ खेल रहे सात आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।


 चौकी प्रभारी बिलहरी सुयश पांडे को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम जलासुर तालाब के समीप कुछ लोग रुपये–पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं।


सूचना पर टीम ने तत्काल दबिश दी, जहां कुछ लोग ताश के पत्तों के साथ जुआ खेलते हुए मिले। पुलिस ने घेराबंदी कर सभी 07 जुआरियों को मौके पर ही पकड़ लिया।


जुआरियों के कब्जे से नगद ₹7,450, 52 ताश के पत्ते, तथा करीब ₹2.25 लाख मूल्य की तीन मोटरसाइकिलें जब्त की गईं। सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।


पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध जुआ–सट्टा गतिविधियों में लिप्त लोगों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post