तेज रफ्तार एक्टिवा की टक्कर से 75 वर्षीय बुजुर्ग घायल, चालक फरार

 तेज रफ्तार एक्टिवा की टक्कर से 75 वर्षीय बुजुर्ग घायल, चालक फरार



कटनी : कुठला थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम एक सड़क दुर्घटना में 75 वर्षीय बुजुर्ग घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम गैतरा निवासी जग्गू यादव अपने नाती संजय यादव के साथ मोटरसाइकिल से अपनी बेटी के घर इंद्रानगर जा रहे थे। लगभग शाम 7 बजे, वे मंडी रोड स्थित शुभ मेडिकल स्टोर के पास पहुँचे, जहाँ संजय ने मोटरसाइकिल खड़ी कर दवा लेने के लिए दुकान में प्रवेश किया।

इसी दौरान बुजुर्ग जग्गू यादव पेशाब के लिए सड़क के दूसरी ओर गए और वापस लौटते समय तेज रफ्तार में लापरवाही से आ रहे एक एक्टिवा चालक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वे सड़क पर गिर पड़े। हादसे के तुरंत बाद एक्टिवा चालक कुछ देर के लिए रुका, तभी संजय दुकान से दौड़कर मौके पर पहुँचा और अपने नाना को उठाया। संजय ने एक्टिवा का नंबर देखा जो MP21 MP 1875 था।

संजय यादव के अनुसार, जब उन्होंने इलाज कराने की बात कही तो एक्टिवा चालक मौके से एक्टिवा लेकर फरार हो गया। दुर्घटना में जग्गू यादव के दाहिने पैर में गंभीर चोट आई है। घटना के प्रत्यक्षदर्शी संजय यादव तथा शुभम नायक रहे।

घटना के बाद घायल जग्गू यादव अपने नाती के साथ कुठला थाने पहुँचे और पूरे मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post