अडानी कोल ब्लॉक रद्द करने की मांग पर कांग्रेस का प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

 अडानी कोल ब्लॉक रद्द करने की मांग पर कांग्रेस का प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन



कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस : जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष अमित शुक्ला के नेतृत्व में मंगलवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सिंगरौली जिले में अडानी ग्रुप को आवंटित कोल ब्लॉक को तत्काल रद्द करने, वन कटाई पर रोक लगाने तथा स्थानीय आदिवासी समाज के संवैधानिक अधिकारों, पर्यावरण संरक्षण और आजीविका की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की गई।


प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि लगभग 1400 हेक्टेयर वन क्षेत्र को प्रभावित करने वाला यह निर्णय न केवल गंभीर पर्यावरणीय संकट खड़ा करेगा, बल्कि PVTG सहित मूल निवासी समुदायों की सामाजिक, सांस्कृतिक और जीवनगत सुरक्षा पर भी गहरा खतरा उत्पन्न करेगा। कांग्रेस कमेटी ने कहा कि आदिवासी क्षेत्रों को प्रभावित करने वाली परियोजनाओं पर सरकार को पुनर्विचार करना चाहिए तथा जंगलों की रक्षा और जनहित में तत्काल आवश्यक कदम उठाने चाहिए।


ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से आदिवासी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अजय कोल शामिल रहे, जिन्होंने आदिवासी समाज के हितों को ध्यान में रखते हुए निर्णय वापस लेने की मांग सरकार के समक्ष रखी। इसके साथ ही आदिवासी प्रकोष्ठ ग्रामीण अध्यक्ष ओमकार सिंह तेकाम, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजा जगवानी, एड. भूपेश जायसवाल, पूर्व पार्षद राजेश जाटव, तुलाराम गोटिया, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ अध्यक्ष नारायण निषाद, दुर्गावती, बड़वारा ब्लॉक अध्यक्ष विकास निगम, संजय गुप्ता, दिग्विजय सिंह, अहमद कुरैशी, अभय खरे, सलाहुद्दीन खान, रामकृपाल शर्मा, शैलेश जायसवाल, शिवम सिंह, रामदास सिंह, नीरज अहिरवार, आदित्य यादव, राहुल, पूरन सिंह, शिव प्रसाद, निखिल राजपूत, मोहित बर्मन, अमित चौधरी, मुकेश, पंकज, दुर्गेश कोल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।


प्रतिनिधिमंडल ने स्पष्ट कहा कि वन संरक्षण और आदिवासी समाज का हित सर्वोपरि है, इसलिए कोल ब्लॉक आवंटन जैसे निर्णयों पर तत्काल रोक लगाई जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post