वृंदावन कॉलोनी में बैंक कैशियर के बंद मकान से 90,000 रुपए के सोने-चांदी के जेवरात चोरी


 वृंदावन कॉलोनी में बैंक कैशियर के बंद मकान से 90,000 रुपए के सोने-चांदी के जेवरात चोरी




कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस/आशीष चौधरी:थाना माधवनगर अंतर्गत स्थित वृन्दावन कॉलोनी में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र में कैशियर पद पर पदस्थ एक कर्मचारी के सूने मकान को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाते हुए करीब 90,000 रुपये के कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित निवासी मकान क्रमांक ई-11 वृन्दावन कॉलोनी में रहते हैं। वे दिनांक 28 नवंबर 2025 की रात्रि 11:30 बजे मकान में ताला लगाकर अपने गृह ग्राम जिला भोजपुर (बिहार) में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। शादी से लौटकर जब वे 5 दिसंबर 2025 की सुबह लगभग 8:15 बजे घर पहुंचे, तो देखा कि मुख्य दरवाजे का सेंट्रल लॉक टूटा हुआ था।


घर के भीतर प्रवेश करने पर अलमारी, पलंग-बॉक्स और सामान बिखरा हुआ मिला। जांच के दौरान पता चला कि चोर घर से निम्न बहुमूल्य सामान चोरी कर ले गए—


02 ईयर रिंग


01 टॉप्स


01 सोने की चैन


03 पायल


03 ब्रासलेट


बच्चों के चांदी के ग्लास, कटोरी, चम्मच


टाइटेन की घड़ी


करीब 5,000 रुपये नगद



चोरी गए सभी सामानों की कुल अनुमानित कीमत करीब 90,000 रुपये बताई गई है।


पीड़ित की रिपोर्ट पर थाना माधवनगर पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध  शुक्रवार को   बी एन एस की धारा 331(4),व बी एन एस 305(a)के तहत  अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज और संभावित संदिग्धों की पड़ताल में जुटी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post