कुठला पुलिस ने जुआ खेलते आरोपियों को दबोचा, ताश-पत्ते व नगदी बरामद
कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस: कुठला थाना पुलिस ने जुआ खेलने की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 04/12/25 को पुलिस टीम को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि चाका बायपास स्थित राधे के टपरे के पीछे कुछ लोग ताश के पत्तों पर रुपये-पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं।
सूचना पर तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां कुछ लोग ताश के पत्तों के साथ जुआ खेलते नजर आए। पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपनी पहचान इस प्रकार बताई—
1. राहुल सिंह, पिता राजेन्द्र सिंह, उम्र 32 वर्ष, निवासी बांधकपुर, जिला दमोह
2. गुड्डू चौधरी, पिता लटोरा चौधरी, उम्र 22 वर्ष, निवासी वार्ड नं. 08, चाका कुठला, कटनी
3. सत्येन्द्र यादव, पिता बालगोपाल यादव, उम्र 24 वर्ष, निवासी लमतरा, कुठला, कटनी
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 52 ताश के पत्ते तथा नगद 650 रुपये जप्त किए। जुआ खेलने का यह कृत्य 13 जुआ एक्ट के तहत दंडनीय पाया गया। चूंकि प्रकरण में सात वर्ष से कम सजा का प्रावधान है, इसलिए आरोपियों को धारा 35(3) बीएनएसएस के तहत नोटिस देकर मौके पर छोड़ दिया गया।
इसी प्रकार
थाना कुठला पुलिस को 04 दिसंबर 2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि चाका बायपास स्थित एक टपरे के पीछे कुछ लोग जुआ मन्ना खेल रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो वहां कुछ व्यक्ति ताश के पत्तों पर रुपये पैसों की हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेलते मिले।
पुलिस ने घेराबंदी कर दो जुआरियों को पकड़ा। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम-पता इस प्रकार बताया—
1. सोहित साहू, पिता किशन साहू, उम्र 35 वर्ष, निवासी मैदा फैक्ट्री के सामने, पुरैनी कुठला
2. गणेश श्रीवास, पिता शंकर लाल श्रीवास, उम्र 27 वर्ष, निवासी चाका, थाना कुठला, जिला कटनी
दोनों के कब्जे से 52 ताश के पत्ते व 450 रुपये नगद समक्ष गवाहों के मुताबिक जप्त किए गए। जप्ती की वीडियोग्राफी प्रधान आरक्षक 406 राहुल मिश्रा द्वारा अपने मोबाइल से की गई।
जुआरियों का कृत्य 13 जुआ एक्ट के अंतर्गत दंडनीय पाए जाने पर उन्हें धारा 35(3) बीएनएसएस का नोटिस देकर मौके पर छोड़ दिया गया। जप्तशुदा सामग्री पुलिस मालखाने में जमा कराई गई तथा प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया

Post a Comment