नगर निगम कटनी का आम आदमी पार्टी ने किया घेराव, लगे “आयुक्त बेहरा है” के नारे

 नगर निगम कटनी का आम आदमी पार्टी ने किया घेराव, लगे “आयुक्त बेहरा है” के नारे

....

....

कटनी :आप पार्टी के द्वारा कटनी नगर निगम क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं की दुर्दशा एवं गरीब–मजदूर परिवारों को “जहाँ झुग्गी वहीं मकान” योजना के तहत आवासीय पट्टा एवं मालिकाना हक प्रदान करने संबंधी समस्या को लेकर घेराव







कटनी :  आम आदमी पार्टी, जिला कटनी (म.प्र.) के माध्यम से हम आपका ध्यान कटनी नगर निगम क्षेत्र में फैली गंभीर जन समस्याओं की ओर आकृष्ट करना चाहते हैं। नगर निगम की निरंतर लापरवाही, भ्रष्टाचार, कुप्रबंधन तथा असमान विकास के कारण आम जनता, विशेषकर गरीब एवं मजदूर वर्ग, आज भी मूलभूत नागरिक सुविधाओं से वंचित है।


कटनी नगर निगम के अनेक वार्डों में पीने का स्वच्छ पानी, नालियों की सफाई, सड़क निर्माण, शौचालय व्यवस्था, कचरा प्रबंधन तथा सड़क–रोशनी जैसी आधारभूत सुविधाएँ अत्यंत दयनीय स्थिति में हैं। कई झुग्गी बस्तियों में आज तक नियमित पानी की सप्लाई, शौचालय, पक्की सड़कें तक उपलब्ध नहीं हैं, जिसके कारण गंदगी, दुर्गंध एवं संक्रामक बीमारियों का लगातार खतरा बना हुआ है।


सबसे चिंताजनक स्थिति यह है कि नगर निगम सीमा क्षेत्र में रहने वाले गरीब एवं मजदूर परिवार दशकों से बिना किसी मालिकाना हक के अस्थायी झुग्गियों में रहने को मजबूर हैं। राज्य सरकार द्वारा घोषित “जहाँ झुग्गी वहीं मकान” योजना का लाभ अब तक इन पात्र परिवारों को नहीं मिल पाया है। यह केवल प्रशासनिक लापरवाही नहीं बल्कि सामाजिक न्याय एवं मानवीय अधिकारों का गंभीर प्रश्न है।


अतः आपसे विनम्र अनुरोध है कि निम्न माँगों पर तत्काल संज्ञान लेकर शीघ्र आवश्यक कार्यवाही करें—



---


प्रमुख माँगें


1. बगिया टोला, मदन मोहन चौबे वार्ड सहित कटनी नगर निगम क्षेत्र के सभी पात्र गरीब एवं मजदूर परिवारों को शीघ्र आवासीय पट्टा प्रदान किया जाए।



2. “जहाँ झुग्गी वहीं मकान” योजना को कटनी नगर निगम क्षेत्र में तत्काल लागू कर झुग्गीवासियों को उनके स्थायी मकान का मालिकाना हक प्रदान किया जाए।



3. पीने के पानी की नियमित आपूर्ति, नालियों का निर्माण व सफाई, कचरा प्रबंधन, शौचालय व्यवस्था, सड़क–रोशनी सहित सभी मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता के साथ सुधारा जाए।



4. नगर निगम के बजट, ठेका प्रक्रिया एवं कर्मचारियों में फैले भ्रष्टाचार, भाई–भतीजावाद एवं अनियमितताओं की स्वतंत्र जांच कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाए।








कटनी की जनता को आपके संवेदनशील निर्णय की पूर्ण आशा है। आपको विश्वास है कि उपरोक्त जनहितार्थ माँगों पर तत्काल प्रभाव से आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post