निष्क्रियता या मिलीभगत? “रंगनाथ थाने का नया कारनामा: दुकान बंद, नीचे से धड़ल्ले से बिक रही शराब” . “11:30 के बाद भी शराब सप्लाई, मिलीभगत की आशंका गहराई”

 निष्क्रियता या मिलीभगत? 





“रंगनाथ थाने का नया कारनामा: दुकान बंद, नीचे से धड़ल्ले से बिक रही शराब”



. “11:30 के बाद भी शराब सप्लाई, मिलीभगत की आशंका गहराई”

 




कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस : शासन के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद रंगनाथ थाना क्षेत्र में नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। शासकीय शराब दुकानें निर्धारित समय रात 11:30 बजे बंद होने के बावजूद, नीचे के रास्तों से अवैध रूप से शराब की बिक्री जारी है। इस पूरे मामले से जुड़े दो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें सागर पुल के समीप स्थित शासकीय शराब दुकान तथा झर्रा-टिकुरिया क्षेत्र का दृश्य बताया जा रहा है।


हैरानी की बात यह है कि दोनों स्थान रंगनाथ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं, इसके बावजूद पुलिस की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई सामने नहीं आई है। वायरल वीडियो ने थाना पुलिस की कथित सक्रियता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि शराब की अवैध बिक्री का यह खेल लंबे समय से चल रहा है, लेकिन जिम्मेदार मौन साधे हुए हैं।


गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व शहर के भीतर एटीएम मशीन चोरी की बड़ी वारदात सामने आई थी। उस घटना के बाद भी पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठे थे। लगातार सामने आ रही घटनाएं यह संकेत दे रही हैं कि पुलिस की निष्क्रियता कहीं किसी बड़ी आपराधिक घटना को आमंत्रण तो नहीं दे रही है।


अब सवाल यह है कि क्या रंगनाथ थाना पुलिस वास्तव में लापरवाह है, या फिर यह सब किसी मिलीभगत का परिणाम है?

Post a Comment

Previous Post Next Post