रंगनाथ थाना: शिक्षण संस्थान के पास अवैध शराब बिक्री, दो के खिलाफ केस दर्ज
कटनी :थाना रंगनाथनगर अंतर्गत मुखबिर सूचना पर ज्ञान विद्दया मंदिर स्कूल के पास फारेस्टर वार्ड झर्राटिकुरिया के पीछे एक लडका अपने पास अवैध शराब लिए हुए है कि मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंचा जहां ज्ञान विद्दया मंदिर स्कूल के पास फारेस्टर वार्ड झर्राटिकुरिया के पीछे पहुंचा जहां पर एक लडका अपने पास एक प्लास्टिक का पन्नी लिए मिला व पकडने पर नाम पता पूछने पर अपना नाम चमन कुमार चौधरी जिसके कब्जे मे एक प्लास्टिक का पन्नी की तलाशी लेने पर 14 पाव देशी लाल मशाला लिए मिला एवं उक्त शराब संबधी अनुज्ञा पत्र नही होने से आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34(1) आबकारी एक्ट का पाए जाने से मौके पर आरोपी के कब्जे से मिली देशी शराब मसाला 14 पाव शील बंद हालात मे प्रत्येक पाव मे 180 एम.एल. शराब भरी है, कीमती करीबन 1400 रुपया को जप्त किया एवं आरोपी को धारा 35(3) बी.एन.एस.एस. का नोटिस तामील कर दिनांक पेशी को माननीय न्यायालय उपस्थित रहने हेतु पाबंद किया गया व अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया
इसी प्रकार
थाना रंगनाथनगर अंतर्गत दिनांक 09/12/2025 को पुलिस कर्मी 502 महेन्द्र दुबे के वाहन चैकिंग व गस्त दौरान सूचना मिली की शास्त्रीचौक आमरोड़ किनारे में एक लडका अपने पास अवैध शराब लिए हुए है कि सूचना पर मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंचा जहां पर एक लडका अपने पास सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी लिए दिखा , पकडने पर नाम पता पूछने पर अपना नाम राजेश चौधरी उम्र 42 साल जिसके कब्जे मे सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी की तलाशी लेने पर 30 पाव देशी लाल मशाला शराब लिए मिला एवं उक्त शराब संबधी अनुज्ञा पत्र नही होने से आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34(1) आबकारी एक्ट का पाए जाने से मौके पर आरोपी के कब्जे से मिली देशी शराब लाल मसाला 30 पाव शील बंद हालात मे प्रत्येक पाव मे 180 एम.एल. शराब भरी है, कीमती करीबन 3000 रुपये को जप्त किया एवं माननीय न्यायालय उपस्थित रहने हेतु पाबंद किया गया अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया

Post a Comment