“दीपक पोहानी पर दूसरे के बैंक खाते के अनाधिकृत दुरुपयोग का आरोप
“दूसरे के खाते से पैसों का खेल, पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण”
कटनी :माधव नगर थाना अंतर्गत शिकायत कर्ता ने दर्ज शिकायत मे बताया की मैं ग्राम कैमोरी का रहने वाला हूँ तथा मकान बनाने का काम करता हूँ। आज से लगभग 02 माह पहले वर्षी मेला के समय कैम्प माधवनगर का रहने वाला दीपक पोहानी उर्फ़ राजा ने मुझे मेरे मो0नं0 7601635934 पर मो0नं0 9109277017 से फोन करके बुलाया और केरिन लाईन माधवनगर में फिनो बैंक लेकर गया। वहां पर दीपक पोहानी ने मेरा आधारकार्ड तथा पेनकार्ड लेकर बैंक में मेरा खाता खुलवाया और मेरे आधारकार्ड से बाम्बे होटल के बाजू से एयरटेल की सिम निकलवाया था। खाता खुलवाने के बाद बैंक की पासबुक और सिमकार्ड दीपक पोहानी ने अपने पास रख लिया था। आज दिनांक 09.12.25 को दीपक ने मुझे फोन करके बुलाया और बोला कि मेरे एकाउण्ट में पैसा फंसा है, के0वाई0सी0 करना है। तब मुझे जानकारी हुई कि दीपक पोहानी उर्फ राजा ने मेरे बैंक खाता का अनाधिकृत रूप से दुरूपयोग करके पैसों का लेनदेन किया है, जिस कारण से मेरे बैंक खाता में होल्ड लगा है। मेरे बैंक खाते का दुरूपयोग दीपक पोहानी तथा उसके अन्य साथियों ने भी किया है। रिपोर्ट करता हूँ

Post a Comment