शराब के नशे में ट्रक चालक ने खड़ी मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, वाहन क्षतिग्रस्त
कटनी / न्यूज़ एमपी एक्सप्रेस — कुठला थाना क्षेत्र अंतर्गत एक लापरवाही का मामला सामने आया है, जहां शराब के नशे में ट्रक चालक द्वारा बैक करते समय खड़ी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी गई, जिससे मोटरसाइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राहुल श्रीवास पिता विजय कुमार श्रीवास, उम्र 23 वर्ष, निवासी ग्राम बड़ी खेरमाई के पास लखेरा ने कुठला थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। राहुल पार्सल वितरण का कार्य करता है। उसने बताया कि दिनांक 12 दिसंबर 2025 की रात करीब 7:30 बजे वह अपनी होंडा साइन मोटरसाइकिल को सेडो फैक्स कोरियर ऑफिस के सामने मेन रोड किनारे खड़ा कर अपने साथी अभिनव श्रीवास के साथ खड़ा होकर बातचीत कर रहा था।
इसी दौरान ट्रक क्रमांक MH40 DC 0689 का चालक राजेश सौधिया लापरवाहीपूर्वक व खतरनाक तरीके से ट्रक को बैक करते हुए लाया और पीछे से उसकी मोटरसाइकिल पर चढ़ा दिया। टक्कर इतनी तेज थी कि मोटरसाइकिल का बीच का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
राहुल ने आरोप लगाया है कि ट्रक चालक राजेश सौधिया घटना के समय शराब के नशे में था। घटना के बाद पीड़ित ने कुठला थाना पहुंचकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए चालक के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment