अपना अमिताभ फिल्म में कटनी के कलाकारों का अभिनय, स्थानीय प्रतिभा को मिला बड़ा मंच
कटनी : सिनेमा घरों में प्रदर्शित हो रही फिल्म “अपना अमिताभ” में कटनी जिले के स्थानीय कलाकारों ने सशक्त अभिनय कर जिले का नाम रोशन किया है। सामाजिक विषयों पर आधारित इस फिल्म को दर्शकों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है।
फिल्म “अपना अमिताभ” का प्रदर्शन कटनी के नीरज टॉकीज एवं सिटी प्राइड सिनेमा घरों में किया जा रहा है, जहां दर्शक बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। फिल्म की कहानी समाज की जमीनी सच्चाइयों को दर्शाती है, जो आम लोगों से सीधे जुड़ाव बनाती है।
फिल्म के निर्माता विकास शर्मा द्वारा निर्मित इस मूवी में स्थानीय कलाकारों को प्रमुख अवसर दिया गया है, जिससे कटनी की अभिनय प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर तक पहचान मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। फिल्म की प्रस्तुति, संवाद और अभिनय की शहर में लगातार सराहना हो रही है।
मूवी के कलाकारो मे विजय रावल, अंजली मिश्रा, जय ठाकुर, नरेश पामनानी, हेमंत माहौर, बचन पचेड़ा, मुकेश बट्टा, सुरुचि वर्मा, पोषक बेहरा, विनय अम्बस्थ, शरत सोनू।
हनुमान, अनुपम श्याम, कटनी कलाकार, रमेश शर्मा, राजू ग्रॉवर, सुशील मिश्रा
माधव सिंह, सुज्जू बर्मन, अरशद खान कला कार शामिल है
स्थानीय कलाकारों की इस उपलब्धि से जिले के युवाओं में भी सिनेमा के प्रति उत्साह बढ़ा है और भविष्य में और बेहतर फिल्मों के निर्माण की संभावनाएं प्रबल हुई हैं।

Post a Comment