एक साथ छापेमारी से मचा हड़कंप, अवैध शराब का जखीरा बरामद
कटनी। जिले में जनसुरक्षा को मजबूत करने और अवैध नशे के कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे “ऑपरेशन शिकंजा” अभियान के तहत कटनी पुलिस ने 8 दिसंबर 2025 को बड़ी कार्रवाई की। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में एक साथ की गई छापेमारी में अवैध शराब के निर्माण, भंडारण और बिक्री में लिप्त लोगों पर सख्त प्रहार किया गया।
पुलिस टीमों ने संदिग्ध स्थानों पर दबिश देकर बड़ी मात्रा में देशी व विदेशी शराब, कच्ची शराब तथा शराब बनाने में उपयोग की जाने वाली सामग्री जब्त की। कार्रवाई के दौरान आबकारी अधिनियम के तहत कई आरोपियों पर अपराध पंजीबद्ध कर उन्हें गिरफ्तार किया गया।
अभियान की प्रमुख उपलब्धियां
कुल 86 प्रकरण दर्ज
86 आरोपियों की गिरफ्तारी
225 लीटर देशी शराब जब्त
116 लीटर कच्ची शराब बरामद
कुल जब्ती मूल्य ₹1,60,895
पुलिस प्रशासन का कहना है कि अवैध शराब के कारोबार पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के लिए यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। आमजन से भी अपील की गई है कि वे अपने आसपास किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।

Post a Comment