बरयारपुर में विवाद की चिंगारी बनी ई-रिक्शा चार्जिंग, सचिव पर हमला – तीन के खिलाफ एफआईआर
कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस: ग्राम पंचायत बरयारपुर में मंगलवार दोपहर एक गंभीर विवाद उस समय खड़ा हो गया जब पंचायत भवन परिसर में ई-रिक्शा चार्ज करने को लेकर पंचायत सचिव के साथ मारपीट की घटना सामने आई।
दद्दा धाम झिझरी कटनी निवासी एवं ग्राम पंचायत बरयारपुर में पदस्थ सचिव ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि 3 दिसंबर 2025 को करीब 11:30 बजे वह पंचायत भवन में अपने रोज़मर्रा के कार्य कर रहे थे। इसी दौरान पंचायत भवन परिसर में लगे ट्रांसफार्मर के पास तीन-चार युवक ई-रिक्शा लाकर उसे डायरेक्ट ट्रांसफार्मर से जोड़कर चार्ज करने लगे।
सचिव के अनुसार, जब उन्होंने युवकों को चेतावनी देते हुए बाहर जाकर ई-रिक्शा चार्ज करने की बात कही, तो तबीब खान नामक युवक मौके पर पहुंचा और आपत्ति करते हुए सचिव से बहस पर उतारू हो गया। आरोप है कि तबीब खान ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए सचिव को धक्का देकर गिरा दिया।
रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि इसके बाद अरफराज और रिजवान भी वहां आ पहुंचे। तबीब खान ने सचिव का गला पकड़ लिया तथा अरफराज और रिजवान ने कथित रूप से हाथ-घूंसों से मारपीट की।
घटना के दौरान सहायक सचिव मीना चक्रवर्ती और रामहित यादव ने बीच-बचाव कर सचिव को छुड़ाया। आरोपियों के जाते-जाते सचिव को जान से मारने की धमकी देने की बात भी रिपोर्ट में दर्ज की गई है। आरोपी तबीब खान, अरफराज हुसैन,रिजवान खान सभी निवासी बरयारपुर है आरोपियों के विरुद्ध बी एन एस की धारा 296(a), 115(2), 35(3), 3(5)औऱ बी एन एस की धारा 221 के तहत कार्यवाही की गई है
मारपीट में सचिव के सिर, माथे, गले और गर्दन में चोटें आई हैं। उन्होंने पुलिस से प्रकरण दर्ज कर उचित कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने शिकायत प्राप्त कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।

Post a Comment