रीठी की राईस मिल गुरूकृपा व गोदाम से 558 क्विंटल अवैध भंडारित धान पर लगा 65 हजार रूपये का जुर्माना


 रीठी की राईस मिल गुरूकृपा व गोदाम से 558 क्विंटल अवैध भंडारित धान पर लगा 65 हजार रूपये का जुर्माना


कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस /आशीष चौधरी : कुत्‍सित मंसूबों के साथ अवैध रूप से भंडारित धान की जांच और जुर्माना करने का कार्य सतत रूप से जारी है। कलेक्‍टर  आशीष तिवारी के निर्देश पर गुरूवार को रीठी स्थित गुरूकृपा राईस मिल डांग के संचालक शैलेन्‍द्र जैन के घर एवं गोदाम में जांच टीम को कुल 558 क्विंटल अवैध भंडारित धान मिली जिस पर मंडी अधिनियिमों व प्रावधानों के तहत 65 हजार 264 रूपये का जुर्माना लगाया गया है।


          कलेक्‍टर श्री आशीष तिवारी के निर्देश पर खाद्य, राजस्‍व एवं कृषि उपज मंडी के अधिकारियों की संयुक्‍त टीम द्वारा निरंतर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में रीठी स्थित गुरूकृपा राईस मिल डांग की जांच की गई जिसमें जांच दल को अवैध रूप से भंडारित कृषि उपज 324 क्विंटल धान भंडारित पाई गई। राईस मिल संचालक श्री जैन द्वारा धान भंडारण के संबंध में कोई वैध दस्‍तावेज नही प्रस्‍तुत किए जाने पर भंडारित धान पर दांडिक मंडी शुल्‍क के रूप 39 हजार 992 रूपए अधिरोपित किए गए।


          इसके अलावा राईस मिल संचालक श्री जैन के निवास स्थित गोदाम में भी 234 क्विंटल धान भंडारित पाई गई इस पर 25 हजार 272 रूपए का दांडिक जुर्माना लगाया गया।


*जांच दल में ये रहे शामिल*


इस कार्यवाही के दौरान संयुक्‍त जांच दल में नायाब तहसीलदार खगेश भलावी, कनिष्‍ठ आपूर्ति अधिकारी प्रियंका सोनी , मंडी निरीक्षक विकास मिश्रा, सुधीर त्रिपाठी व प्रशांत मौर्य शामिल रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post