तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से युवक की मौत, आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज
कटनी। थाना ढीमरखेड़ा अंतर्गत एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना बुधवार की दोपहर लगभग 3 बजे की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, मृतक बैशाखू पिता महेश भुमिया (उम्र 30 वर्ष), निवासी ग्राम छोटी गुड़ा थाना बडवारा, अपने ममेरे भाई रामचरण भुमिया के साथ मोटरसाइकिल क्रमांक MP 21 ZB 3823 से विलायतकंला से ढीमरखेड़ा की ओर जा रहा था। जब दोनों खमतरा आम रोड स्थित नकुल ढाबा के पास पहुंचे, उसी समय पीछे से तेज रफ्तार सफेद रंग की पिकअप वाहन क्रमांक MP 21 G 3373 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
हादसे में बैशाखू भुमिया के सिर, हाथ, पैर और पेट में गंभीर चोटें आईं और वह खून से लथपथ हो गया। उसे गंभीर अवस्था में शासकीय अस्पताल उमरियापान ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। हादसे में रामचरण भुमिया को भी हाथ, कलाई, माथे और कंधे में चोटें आई हैं।
मामले की मर्ग जांच के दौरान आरोप सही पाए जाने पर पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 281, 125(ए) व 106(1)(बी) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में ले लिया है। पुलिस फरार पिकअप चालक की तलाश में जुटी हुई है।
मर्ग क्रमांक 62/2025 के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment