ट्रैक्टर पलटने से किसान की मौत, एक घायल
कटनी। थाना बरही क्षेत्र अंतर्गत एक दर्दनाक सड़क हादसे में किसान की मृत्यु हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। घटना दिनांक 06 दिसंबर 2025 की सुबह करीब 10 बजे की है, जब ग्राम परसवारा स्थित सिद्ध बाबा उमडार नदी के पास खेत जोताई के दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता दुखभंजन चौधरी (45 वर्ष), निवासी ग्राम बकेली की रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। उनके बड़े भाई भवनलाल चौधरी ट्रैक्टर से खेत जोतवाने ग्राम परसवारा गए थे। दोपहर लगभग 11 बजे दुखभंजन को सूचना मिली कि उनके भाई का ट्रैक्टर से एक्सीडेंट हो गया है।
घटनास्थल पर पहुंचने पर देखा गया कि ट्रैक्टर नदी किनारे गड्ढे में पलटा हुआ था और भवनलाल चौधरी गंभीर रूप से घायल अवस्था में जमीन पर पड़े थे। उनके सिर के दाहिने हिस्से और कनपटी में गंभीर चोट आई थी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में छोटेलाल चौधरी भी घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल कटनी भेजा गया है।
पुलिस ने अज्ञात बिना नंबर के ट्रैक्टर चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 281, 125(ए), 106(1) के तहत अपराध क्रमांक 716/25 दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Post a Comment