फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी बनी मौत की वजह, नवविवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान

 फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी बनी मौत की वजह, नवविवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान



कटनी।

सोशल मीडिया पर बढ़ती अमर्यादित टिप्पणियों का एक और दर्दनाक परिणाम सामने आया है। जिले के ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कटारिया में 25 वर्षीय नवविवाहिता ने कथित तौर पर फेसबुक पर की गई अभद्र टिप्पणियों और सार्वजनिक अपमान से आहत होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना न सिर्फ एक परिवार को उजाड़ गई, बल्कि समाज के सामने कई गंभीर सवाल भी खड़े कर गई है।


परिजनों के अनुसार, शनिवार सुबह पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने युवती के फेसबुक स्टेटस को लेकर आपत्तिजनक और अशोभनीय टिप्पणियां करना शुरू किया। आरोप है कि मामला यहीं नहीं रुका, बल्कि युवक और उसके परिजन युवती के घर तक पहुंच गए और वहां भी उसके साथ अभद्र व्यवहार किया गया। इस सार्वजनिक अपमान से मानसिक रूप से टूट चुकी नवविवाहिता गहरे सदमे में चली गई।


कुछ ही देर बाद युवती ने  फांसी लगाकर आत्मघाती कदम उठा लिया। उसकी मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। नवविवाहिता अपने पीछे मासूम बच्चों को छोड़ गई है सिर से मां का साया हमेशा के लिए उठ गया।


घटना की सूचना मिलते ही ढीमरखेड़ा थाना प्रभारी अभिषेक चौबे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और सोशल मीडिया से जुड़े तथ्यों की भी बारीकी से जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


यह घटना एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करती है कि सोशल मीडिया पर की गई एक टिप्पणी भी किसी की जिंदगी पर कितना गहरा और घातक असर डाल सकती है। परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं, वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है।

Post a Comment

Previous Post Next Post