आखिर कहा तक पहुंची साहब की जांच?
रंग नाथ थाना अंतर्गत गांजा खुर्द बुर्द करने का मामला...कही मामला रफा दफा करने की कोशिस तो नही?
कटनी :कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस:गौरतलब है की मिडिया रिपोर्ट के अनुसार रंगनाथ नगर थाना अंतर्गत भठ्ठा मोहल्ला में दुर्गा मंदिर के पास स्थित शराब दुकान के पास बीते दिनों की दरम्यानीरात कुछ पुलिसकर्मियों के द्धारा गांजा तस्करों को पकड़ कर छोडऩे का मामला प्रकाश मे आया था गांजा कांड की शुरूआत शराब दुकान के पास से ही हुई और मुड़वारा स्टेशन, कचहरी चौक और मुख्य स्टेशन के पास भी इसकी शूटिंग की गई है। इसलिए जांच का मुख्य बिंदु इन सभी जगह लगे सीसीटीवी कैमरों की हैं। जिनको देखने के बाद सच्चाई सामने आ सकती है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से यह भी साफ हो जाएगा कि कोई पुलिसकर्मियों को बदनाम करने हवा उड़ा रहा है या फिर सही में ऐसा किया गया है। सूत्रों की माने तो गांजा तस्करी में शामिल युवक संख्या में पांच थे। जिसमें से एक तो प्रारंभिक जांच के दौरान ही पुलिसकर्मियों को चकमा देकर शराब दुकान के पास से ही मुड़वारा स्टेशन होते हुए भाग गया। अब बचे चार युवक, जिनकों पुलिसकर्मी कचहरी चौक स्थित पुराने कचहरी परिसर स्थित एक पुलिसकर्मी के कमरे में भी लेकर गए।। सूत्रों ने बताया कि डील फायनल होने के बाद आरोपियों को बकायदा मुख्य स्टेशन ले जाकर वहां से ट्रेन में भी बैठाया गया। इसलिए इस पूरे मामले की जांच जहां-जहां शूटिंग हुई है, वहां के लगे सरकारी व निजी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जांच से ही सब कुछ साफ हो जाएगा क्योंकि एक वायरल फोटो मिडिया मे उपलब्ध है, जो संभवत: इसी घटनाक्रम से जुड़ी है। वही आप को बता दे पुरे मामले की जांच उच्च अधिकारी कटनी के द्वारा की जा रही है लेकिन अभी तक उक्त घटना की कहानी पूरी तरह साफ नही हो पाई है

Post a Comment