*विकास शुल्क की राशि जमा कराकर अधोसंरचना विकास कार्य उपलब्ध करानें बुधवार को तीन वार्डों में आयोजित हुए शिविर*
*रिकॉर्ड नौ लाख रूपये से अधिक का विकास शुल्क निगम कोष में हुआ जमा
*
कटनी न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस : नगर की अनधिकृत कालोनियों के निवासियों से विकास शुल्क की राशि जमा कराकर अधोसंरचना विकास कार्य मुहैया करने हेतु तीन वार्डो में बुधवार को भी शिविरों का आयोजन किया जाकर क्षेत्रीय रहवासियों से वार्ड में ही विकास शुल्क की राशि जमा कराने की सुविधा प्रदान की गई। इस दौरान वार्ड के नागरिकों ने भी शिविर का भरपूर लाभ उठाते हुए रिकॉर्ड 9 लाख 468 रूपये की राशि निगम कोष में जमा कराई गई।
नोडल अधिकारी एवं प्रभारी कार्यपालन यंत्री अंशुमान सिंह ने बताया कि नगर निगम द्वारा वार्ड क्रमांक 3 लाल बहादुर शास्त्री वार्ड में पहरूआ स्कूल के पास आयोजित शिविर में 17 हजार 980 हजार रूपये का विकास शुल्क जमा किया गया। वहीं इंदिरा गांधी वार्ड क्रमांक 4 के शिवाजी नगर, बालाजी नगर में आयोजित शिविरों का नागरिकों द्वारा भरपूर लाभ प्राप्त करते हुए 1 लाख 82 हजार 98 रूपये का विकास शुल्क जमा कराया गया। जबकि राममनोहर लोहिया वार्ड क्रमांक 5 के अहमद नगर में आयोजित शिविरों में विकास शुल्क के पेटे 6 लाख 56 हजार रूपये जमा किए गए। इसी प्रकार नगर निगम कार्यायल में भी 44 हजार 390 रूपये का विकास शुल्क जमा किया गया।
आयोजित शिविर के दौरान निगम के शिविर प्रभारी उपयंत्री शैलेन्द्र प्यासी, जायेन्द्र प्रताप सिंह बघेल, संजय मिश्रा सहित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे, जिनके द्वारा नागरिकों को विकास शुल्क की प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेजों एवं इससे होने वाले लाभों की जानकारी दी गई।
नगर निगम प्रशासन ने बताया कि अनधिकृत कालोनियों के नियमितीकरण एवं विकास की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। नागरिकों से भी अपील की गई है कि वे आगामी दिनों में वार्डों में आयोजित होने वाले शिविरों में उपस्थित होकर विकास शुल्क जमा करें, ताकि उनके क्षेत्रों में शीघ्र विकास कार्य प्रारंभ किए जाकर समग्र विकास को गति प्रदान की जा सके।

Post a Comment