कटनी ब्रेकिंग : दिल दहला देने वाला सड़क हादसा, CCTV फुटेज आया सामने
रिपोर्टर : हेमन्त सिंह
कटनी जिले के बड़वारा थाना अंतर्गत नेगवा क्षेत्र में हाईवे पर चंद सेकंड के भीतर दो बड़े सड़क हादसे हो गए। यह पूरा घटनाक्रम हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसकी तस्वीरें और वीडियो अब सामने आए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार से आ रही दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद एक बाइक सड़क पर गिर गई, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को रौंदते हुए निकल गया, जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
इसी दौरान पीछे से आ रही एक कार के चालक ने आगे हुए हादसे को देखकर सतर्कता दिखाते हुए हाथ के इशारे से कार को रोकने की कोशिश की। तभी तेज रफ्तार से आ रहे दूसरे ट्रक ने कार को अपनी चपेट में ले लिया। इस दूसरे हादसे में कार सवार दो महिलाएं और चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही बड़वारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हादसे के कारणों की पड़ताल की जा रही है।
हाईवे पर लगातार हो रहे हादसों ने एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही भरे वाहन संचालन पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Post a Comment