कटनी: देशी ठाठ होटल के बाहर युवक पर जानलेवा हमला, पिस्टल व चाकू दिखाकर दी हत्या की धमकी



कटनी: देशी ठाठ होटल के बाहर युवक पर जानलेवा हमला, पिस्टल व चाकू दिखाकर दी हत्या की धमकी



कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस :कटनी जिले के मझगवां क्षेत्र में स्थित देशी ठाठ होटल के बाहर देर रात एक युवक के साथ गंभीर मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। बड़वारा थाना अंतर्गत घटना दिनांक 21 दिसंबर 2025 की रात्रि लगभग 10:15 बजे की बताई जा रही है।


प्रार्थी गौतम रजक पिता स्व. धीरज रजक (उम्र 23 वर्ष), निवासी गायत्री नगर, गुमान सिंह गली, चक्की के पास कटनी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने दोस्तों  की कार से ग्राम मझगवां स्थित देशी ठाठ होटल खाना खाने गया था। होटल में ऑर्डर देने के बाद जब वह पार्किंग की ओर गया, तभी ग्राम जुहला निवासी हर्षित तिवारी, हिमांशु पाठक एवं उनका एक अन्य साथी (जिसका नाम ज्ञात नहीं है) ने उसे देखकर गाली-गलौज शुरू कर दी।


गाली देने से मना करने पर आरोपियों ने धक्का-मुक्की करते हुए हाथ-मुक्कों से मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान हर्षित तिवारी ने पिस्टल निकालकर प्रार्थी के पेट में अड़ा दी, जबकि हिमांशु पाठक चाकू दिखाकर डराने लगा। इसके बाद तीनों आरोपियों ने लाठी से प्रार्थी की पीठ व सिर पर हमला किया, जिससे उसके सिर से खून बहने लगा और शरीर में गंभीर दर्द हो गया। जाते-जाते आरोपियों ने दोबारा मिलने पर जान से मारने की धमकी भी दी।


घटना के प्रत्यक्षदर्शी प्रार्थी के मित्र एवं होटल स्टाफ बताए जा रहे हैं। पुलिस ने प्रार्थी की शिकायत पर आरोपियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (बी.एन.एस.) की धारा 296, 115(2), 118(1), 351(2) एवं 3(5) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की तलाश की जा रही है तथा आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post