जिले में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत विविध जागरूकता गतिविधियां आयोजित बाल विवाह रोकथाम की दिलाई शपथ


 जिले में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत विविध जागरूकता गतिविधियां आयोजित


बाल विवाह रोकथाम की दिलाई शपथ


कटनी  – कलेक्‍टर श्री आशीष तिवारी के निर्देश पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिले में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत निरंतर जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।


          इसी कड़ी में सोमवार को विकासखंड बहोरीबंद के ग्राम कुआँ, बाकल, स्लीमनाबाद, बचैया एवं कौड़िया में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान अंतर्गत रैली, सामूहिक शपथ गृहण एवं जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय जनों ने सहभागिता की एवं बाल विवाह रोकथाम के संदेश को घर-घर पहुंचाने का संकल्प लिया।


          जागरूकता कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी सतीश पटेल ने बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के प्रावधानों की जानकारी दी और बताया कि बाल विवाह एक सामाजिक कुरीति और कानूनन अपराध है। बाल विवाह की सूचना प्राप्त होने पर टोल फ्री चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, महिला हेल्पलाइन 181 या एकीकृत आपातकालीन रिस्पांस नंबर 112 पर सूचना दें और एक जिम्मेदार नागरिक होने का उत्तरदायित्व निभाएं। सूचना प्रदाता की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी।


सामूहिक शपथ गृहण के माध्यम से स्थानीय जनों को बाल विवाह मुक्त भारत अभियान की जानकारी दी गई एवं अभियान अंतर्गत बाल विवाह रोकथाम की शपथ दिलाई गई।


Post a Comment

Previous Post Next Post