लाखों रुपए के राजस्व का नुकसान होने के बाद जागा कटनी का खनिज विभाग? रेत के अवैध कारोबार पर कार्रवाई, सिलौड़ी चौकी में चार ट्रैक्टर जब्त


 लाखों रुपए के राजस्व का नुकसान होने के बाद जागा कटनी का खनिज विभाग?



रेत के अवैध कारोबार पर कार्रवाई, सिलौड़ी चौकी में चार ट्रैक्टर जब्त


कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस /आशीष कुमार :ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत दतला नदी घाटों में लंबे समय से चल रहे अवैध रेत उत्खनन पर प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। माइनिंग विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने दबिश देकर अवैध रूप से रेत का उत्खनन और परिवहन करते हुए चार ट्रैक्टरों को पकड़कर ज़प्त किय और सिलौड़ी चौकी में सुरक्षार्थ रखा गया है। 

जानकारी के अनुसार ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र के विभिन्न नदी घाटों से लंबे समय से अवैध रूप से रेत निकासी की जा रही थी। जिससे शासन को लाखों रुपए के राजस्व का नुकसान हो रहा था। लगातार शिकायतों के बाद यह मामला कटनी कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक  पहुंचा, जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर संयुक्त कार्रवाई की योजना बनाई गई. बुधवार को माइनिंग इंस्पेक्टर कमलेश परस्ते, पवन कुशवाह के नेतृत्व में माइनिंग विभाग की टीम के साथ टी.आई. ढीमरखेडा के नेतृत्व वाले पुलिस बल ने दतला नदी घाट में अचानक दबिश दी। कार्रवाई के दौरान दतला घाट, बम्होरी गांव के पास अवैध रूप से रेत उत्खनन करते हुए चार ट्रैक्टर पकड़े गए, जिन्हें सिलौड़ी चौकी में लाकर जब्त किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post