कटनी : बंगला टोला खूनी संघर्ष के सभी आरोपी गिरफ्तार, हथियार जप्त

 कटनी : बंगला टोला खूनी संघर्ष के सभी आरोपी गिरफ्तार, हथियार जप्त



कटनी जिले के थाना कुठला अंतर्गत बंगला टोला में हुए खूनी संघर्ष के मामले में कुठला पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई थाना प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र मिश्र के नेतृत्व में दिनांक 20 दिसंबर 2025 को की गई।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, 15 दिसंबर 2025 को लूसन निषाद पिता गोपाल निषाद (40 वर्ष), निवासी आधारकाप ने थाना कुठला में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि 14 दिसंबर की रात लगभग 10:15 बजे वह अपनी पत्नी राजकुमारी निषाद के साथ मोटरसाइकिल से बंगला टोला के आगे स्थित अपने खेत की रखवाली करने जा रहा था। जैसे ही वे बंगला टोला बस्ती में पहुँचे, दो व्यक्तियों ने अचानक रास्ता रोक लिया, जिससे मोटरसाइकिल गिर गई।


विरोध करने पर आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए हाथ-मुक्कों और डंडों से मारपीट शुरू कर दी, जिससे लूसन निषाद एवं उनकी पत्नी के सिर में गंभीर चोटें आईं। घटना की सूचना पर परिजन मौके पर पहुँचे, तभी आरोपी अमृत कोल, लाला कोल, अरमान कोल सहित लगभग 10 लोग एकत्र हो गए और “जिंदा मत छोड़ो, जान से खत्म कर दो” कहते हुए लाठी, डंडा, ईंट, पत्थर व कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में लूसन निषाद, राजकुमारी निषाद, आशु, विनोद, विकास उर्फ करन निषाद, अर्जुन निषाद एवं दिनेश निषाद गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोपियों ने मोटरसाइकिल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।


पुलिस ने मामले में हत्या के प्रयास सहित अन्य गंभीर धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर पारंपरिक एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की। विवेचना के दौरान पुलिस ने पहले तीन आरोपियों को 16 दिसंबर को गिरफ्तार किया, जबकि शेष आरोपियों को 20 दिसंबर 2025 को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, लाठी एवं डंडा जप्त किया गया।


गिरफ्तार आरोपी:

अमृत कोल (50), लाला उर्फ विवेक कोल (22), लालजी कोल (45), बरसात उर्फ सुरेश कोल (18), साजन कोल (19), विकास कोल उर्फ विक्को (25), समीर कोल (20) तथा तीन नाबालिग अपचारी — सभी निवासी बंगला टोला, थाना कुठला, जिला कटनी।


जप्ती:

घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, लाठी एवं डंडा।


इस संपूर्ण कार्रवाई में निरीक्षक राजेन्द्र मिश्र के साथ उप निरीक्षक विनोद सिंह, सौरभ सोनी, सहायक उप निरीक्षक श्यामनारायण सिंह, तीरथ तेकाम, मनसुखलाल साहू, प्रधान आरक्षक रामेश्वर सिंह, अजय यादव, नरेन्द्र पटेल, सविता तिवारी, आरक्षक शिशिर पाण्डेय, विजय प्रजापति, मनोज सिंह, दुर्गेश सिंह, हर्षुल मिश्रा सहित अन्य पुलिस स्टाफ की भूमिका सराहनीय रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post