अज्ञात चोरों ने उड़ाई पेट्रोल पंप संचालक की मोटरसाइकिल
कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस/आशीष चौधरी: शहर के बरगवां क्षेत्र स्थित मून फीलिंग स्टेशन के संचालक ने अपनी मोटरसाइकिल चोरी होने की रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पेट्रोल पंप संचालक ने बताया कि उसके यहां कार्यरत कर्मचारी सुभम सोधिया निवासी अल्फर्ट गंज को उसने अपने आने-जाने के लिए अपनी पुरानी मोटरसाइकिल हीरो होंडा सीडी डिलक्स (क्रमांक MP 21 MA 1613) दी हुई थी, जो उसके नाम पर ही पंजीकृत है।
बताया गया कि दिनांक 02 दिसंबर 2025 की रात ड्यूटी समाप्त कर करीब रात 11 बजे सुभम सोधिया अपनी मोटरसाइकिल लेकर अल्फर्ट गंज स्थित घर पहुंचा और वाहन को घर के बाहर खड़ा करके अंदर चला गया। अगले दिन सुबह 03 दिसंबर 2025 को करीब 7 बजे जब वह ड्यूटी जाने के लिए बाहर निकला तो देखा कि मोटरसाइकिल मौके पर नहीं थी।
कर्मचारी एवं संचालक ने आसपास तलाश की, किंतु वाहन का कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद घटना की जानकारी उन्होंने पुरुषोत्तम दाहिया व दयानंद चतुर्वेदी को दी और अपने वकील के साथ थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
संचालक ने पुलिस से अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई कर मोटरसाइकिल बरामद करने की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

Post a Comment