कटनी में अवैध मैरिज गार्डन पर कार्रवाई के निर्देश ‘हवा-हवाई’?
कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस/आशीष चौधरी : शहर में संचालित अवैध मैरिज गार्डनों पर कार्रवाई और जांच सिर्फ कागज़ों तक सीमित होकर रह गई है। जमीनी स्तर पर स्थिति पूरी तरह शून्य दिखाई देती है। कुछ दिन पूर्व नगर निगम कटनी आयुक्त द्वारा अवैध मैरिज गार्डनों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश जारी किए गए थे, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों के लिए ये निर्देश मानो हवा-हवाई साबित हो रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, वैध एवं अवैध मैरिज गार्डनों की जांच और कार्रवाई की जिम्मेदारी भवन अनुज्ञा शाखा के अंशुमान सिंह को सौंपी गई है। बावजूद इसके, अब तक न तो किसी बड़े स्तर की जांच शुरू हुई है और न ही किसी भी अवैध मैरिज गार्डन पर ठोस कार्यवाही के संकेत दिखाई दे रहे हैं।
शहरवासियों का कहना है कि विवाह समारोहों में बढ़ते अनियमित संचालन, यातायात अव्यवस्था और सुरक्षा मानकों की अनदेखी से आए दिन समस्याओं का सामना करना पड़ता है, लेकिन जिम्मेदार विभाग केवल औपचारिकता निभाने में ही व्यस्त नजर आता है।
नगर निगम आयुक्त के निर्देशों के बाद भी यदि कार्रवाई धरातल पर दिख नहीं रही है, तो यह व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। अब देखना यह है कि प्रशासन कागज़ी कार्यवाही से आगे बढ़कर वास्तव में अवैध मैरिज गार्डनों पर किसी ठोस कदम की पहल करता है या नहीं।

Post a Comment