रंगनाथ थाना की छत्रछाया में बरगवा का अवैध अहाता संचालित, पुलिस कार्रवाई से परहेज? थाने के कुछ ही दुरी में चल रहा अवैध अहाता, खुलेआम शराबखोरी—नागरिक परेशान

 रंगनाथ थाना की छत्रछाया में बरगवा का अवैध अहाता संचालित, पुलिस कार्रवाई से परहेज?




थाने के कुछ ही दुरी में चल रहा अवैध अहाता, खुलेआम शराबखोरी—नागरिक परेशान

कटनी। रंगनाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत बरगवा स्थित शासकीय परिसर के समीप एक अवैध अहाता खुलेआम संचालित हो रहा है, जहां नियमों को ताक पर रखकर दिन-रात शराब का सेवन कराया जा रहा है। हैरानी की बात यह है कि दिनभर पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारी इस मार्ग से होकर आते-जाते हैं, लेकिन अब तक किसी भी स्तर पर प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, उक्त अहाते में प्रतिदिन सैकड़ों लोग खुले में शराब पीते नजर आते हैं, जिससे आसपास का वातावरण लगातार असामाजिक गतिविधियों का केंद्र बनता जा रहा है। आम नागरिकों, विशेषकर महिलाओं, बच्चों और राहगीरों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि रंगनाथ पुलिस द्वारा वास्तविक कार्रवाई के बजाय केवल दिखावटी चेकिंग की जाती है। मंगल नगर पुल क्षेत्र में आम राहगीरों, सब्जी, दूध एवं दैनिक जरूरतों की वस्तुएं ले जाने वाले लोगों को बेवजह रोककर कार्रवाई के नाम पर परेशान किया जाता है, जबकि अवैध रूप से संचालित अहाते पर कोई सख्त कदम नहीं उठाया जा रहा है।


स्थानीय नागरिकों ने जिला प्रशासन एवं पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि उक्त अवैध अहाते पर तत्काल कार्रवाई की जाए तथा आम जनता को अनावश्यक परेशान किए बिना निष्पक्ष रूप से कानून का पालन सुनिश्चित किया जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post