कटनी :न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस
डॉ. गीता गुप्ता चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में दिनांक 28 दिसंबर 2025, रविवार को एक सराहनीय जनसेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह निःशुल्क नेत्र जांच एवं निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर जी.जी. नर्सिंग होम हॉस्पिटल, बरगवां, कटनी में आयोजित हुआ, जिसका नेतृत्व वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. शैफाली गुप्ता ने किया।
शिविर के दौरान कुल 271 मरीजों की निःशुल्क नेत्र जांच की गई, जिसमें से 87 मरीजों को मोतियाबिंद से पीड़ित पाए जाने पर उनका निःशुल्क ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण सफलतापूर्वक किया गया। ऑपरेशन उपरांत सभी मरीजों को निःशुल्क चश्मे एवं आवश्यक दवाइयों का वितरण भी किया गया।
इस अवसर पर डॉ. शैफाली गुप्ता ने मरीजों को आंखों की देखभाल, स्वच्छता एवं नियमित जांच के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा समय पर उपचार कराने की अपील की। शिविर से लाभान्वित मरीजों एवं उनके परिजनों ने डॉ. गीता गुप्ता चैरिटेबल ट्रस्ट एवं चिकित्सा टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।

Post a Comment