💥 *ठेकेदार के साथ लूट करने वाले आरोपी कुठला पुलिस की गिरफ्त में* 💥


 💥 *ठेकेदार के साथ लूट करने वाले आरोपी कुठला पुलिस की गिरफ्त में* 💥




 कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस :


दिनांक 05/12/2025 के कुठला पुलिस ने हाईवे पर लूट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।  

घटना का विवरण - ज्ञातव्य हो कि दिनांक 01/09/2025 को सूचनाकर्ता विवेक शर्मा पिता हरिनारायण शर्मा उम्र 54 साल निवासी इन्द्रपुरी कालोनी पन्ना द्वारा सूचना दी गई कि ठेकेदारी का काम करता है दिनांक 31/08/2025 को अनूपपुर से अपनी कार से अकेले पन्ना जा रहा था रास्ते में कील फैक्ट्री के सामने पन्ना हाईवे रोड के पास फ्रेस होने के लिए रुका था तभी पीछे से तीन लड़के इसके पास आये और शाहनगर तक लिफ्ट देने को बोले इसने लिफ्ट देने से मना कर दिया तो गाली गुप्तार करते हुए चाकू दिखाते हुए इसका वन प्लस कम्पनी का मोबाइल, सोने की दो अंगूठी एवं चैन, पर्स में रखे 8,000 रुपये लूट कर भाग गये। जिसकी रिपोर्ट पर सुसंगत धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपियों की पता तलाश कुठला पुलिस द्वारा परम्परागत एवं तकनीकी सहायता लेकर विवेचना करते हुए लूट की घटना को अंजान देने वाले आरोपियों के बारे में सुराग जुटाये जिसके फलस्वरूप चार संदेहास्पद व्यक्ति 1. अमर चौधरी पिता गुड्डा चौधरी उम्र 21 वर्ष, 2. मोहनलाल चौधरी पिता मुल्ली चौधरी उम्र 32 वर्ष, 3. संजय उर्फ कामता चौधरी पिता ज्ञानी चौधरी उम्र 23 वर्ष, 4. धर्मेन्द्र चौधरी उम्र 21 वर्ष सभी निवासी सुगरहा थाना शाहनगर जिला पन्ना को पकड़कर सघन पूछताछ करने पर लूट की घटना घटित करना स्वीकार किये एवं सोने की अंगूठियों को गुदरी निवासी ब्रजेश सोनी को 38,000 रुपये में बेचना बताये, लूट की घटना में संलिप्तता पाए गए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट की गई वन प्लस कम्पनी का मोबाइल, चैन, टाईटन कम्पनी की हाथ घड़ी, 3700 रुपये नगदी को बरामद तथा एवं घटना में प्रयुक्त मोटर पल्सर साईकल को जप्त किया है तथा मामले के फरार आरोपी ब्रजेश सोनी निवासी गुदरी की पता तलाश की जा रही है । 

*गिरफ्तार आरोपी* – 

1. अमर चौधरी पिता गुड्डा चौधरी उम्र 21 वर्ष निवासी सुगरहा थाना शाहनगर जिला पन्ना, 

2. मोहनलाल चौधरी पिता मुल्ली चौधरी उम्र 32 वर्ष निवासी सुगरहा थाना शाहनगर जिला पन्ना,

3. संजय उर्फ कामता चौधरी पिता ज्ञानी चौधरी उम्र 23 वर्ष निवासी सुगरहा थाना शाहनगर पन्ना, 

4. धर्मेन्द्र चौधरी उम्र 21 वर्ष निवासी सुगरहा थाना शाहनगर जिला पन्ना


*पूर्व आपराधिक रिकार्डः-* आरोपी मोहन चौधरी के विरुद्ध के विरुद्ध पूर्व से मारपीट के थाना शाहनगर में 4 अपराध पंजीबद्ध है ।


*जप्ती* – वन प्लस कम्पनी का मोबाइल, चैन, टाईटन कम्पनी की घड़ी, 3700 रुपये एवं घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटर साईकल MP21MS0263

Post a Comment

Previous Post Next Post