*आधी रात में बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र का11 लाख रु सहित एटीएम उखाड़कर चोर हुए फरार, पुलिस ने की घेराबंदी तेज* क्या पुरे घटना क्रम मे क्या कहा कटनी एस पी ने.. देखिए वीडियो


 *आधी रात में बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र का11 लाख रु सहित एटीएम उखाड़कर चोर हुए फरार, पुलिस ने की घेराबंदी तेज*

क्या पुरे घटना क्रम मे क्या कहा कटनी एस पी ने.. देखिए वीडियो


कटनी। माधवनगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात बड़ी वारदात सामने आई है। करीब दो बजे अज्ञात चोरों ने बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र का एटीएम उखाड़कर ले उड़े , जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही माधवनगर पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची और पूरे क्षेत्र में घेराबंदी (नाकाबंदी) शुरू कर दी।


सुबह होते ही घटना की खबर फैलते ही लोग बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए। मीडिया टीम भी मौके पर पहुँची और घटनास्थल का जायजा लिया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार एटीएम में लगभग 11 लाख रुपये होने का अनुमान लगाया जा रहा है।


कटनी एसपी ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि चोरों ने रस्सी की मदद से एटीएम को एक फोर-व्हीलर वाहन से खींचकर उखाड़ा और कुछ ही मिनटों में वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। पुलिस टीमों को आसपास के इलाकों में तैनात कर दिया गया है और सभी संभावित रास्तों पर नाकाबंदी कर पूछताछ व तलाशी तेज कर दी गई है।


*एसपी ने कहा कि*

“चोरों की तलाश चारों तरफ की जा रही है, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”


इस सनसनीखेज वारदात ने पुलिस की रातों की नींद उड़ा दी है और शहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना दें।

Post a Comment

Previous Post Next Post